भयानक सड़क हादसा ! मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन बुजुर्ग समेत एक गाड़ी चालक की मौत

https://theunmutehindi.com/haryana-news-notices-will-be-issued-to-anganwadi-workers-strict-action-by-haryana-government/

by Nishi_kashyap
मॉर्निंग वॉक

आगरा,18 जून 2025: उत्तरप्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक हादसे का बड़ा मामला सामने आया है। जहाँ मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन बुजुर्गों समेत ड्राइवर की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के बाद मैक्स का ड्राइवर स्टीयरिंग और बोनट के बीच बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

क्रेन की मदद से शवों को गाड़ी के नीचे से निकाला

मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने क्रेन की सहायता से मैक्स के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। मैक्स में ड्राइवर के अलावा एक व्यक्ति ओर सवार था, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। बतादें की यह हादसा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा में बुधवार की सुबह हुआ।

डिवाइडर से टकराकर बुजुर्गों पर पलटी मैक्स

आगरा के राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर बुधवार सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इसी बीच तीनों सड़क के डिवाइडर पर बैठकर आराम करने लगे। उसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में मैक्स आ रही थी जो डिवाइडर से टकराते हुए तीनों पर पलट गई। इस हादसे में तीनों गाड़ी के नीचे दब गए। हादसे के बाद ड्राइवर को दरवाजा काटकर गाड़ी से बाहर निकाला गया।

गाड़ी के दरवाजे को काटकर बाहर निकाला गया चालक का शव

आसपास के लोग भी मौके पर पहुँचे और उन्हें निकालने की कोशिश करने लगे। मौके पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची भी। कुछ देर बाद क्रेन मंगाई गई और शवों को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी में ही फंस गया था। उसे गाड़ी के दरवाजे को काटकर बाहर निकाला गया। गाड़ी चालक की भी मौत हो चुकी थी।

एक घंटे तक प्रभावित रहा यातायात

इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात बहाल कराया। इस हादसे से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

यह भी पढ़े:  Haryana News: आंगनवाड़ी वर्करों को जारी होंगे नोटिस, हरियाणा सरकार का सख़्त क़दम

You may also like