चंडीगढ़,18 जून 2025: हरियाणा में 2025 की सीईटी के लिए कुल 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने मंगलवार को इन आकड़ों की जानकारी दी है। इनमें सबसे अधिक आवेदन हिसार जिले से आए हैं, जबकि पंचकूला में आवेदन संख्या सबसे कम रही है।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भिवानी से 1 लाख 5 हजार 469, और हिसार से 1 लाख 44 हजार 403, जींद से 1 लाख 5 हजार 344 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं, पंचकूला से केवल 13 हजार 422 आवेदन ही आए हैं। नूंह से 22 हजार 940 और फरीदाबाद से 22 हजार 424 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जल्द किया जाएगा परीक्षा की तिथि का ऐलान
चेयरमैन ने कहा कि इन आंकड़ों से प्रदेश के युवाओं की परीक्षा में गहरी रुचि और सरकारी सेवाओं में भागीदारी की इच्छा स्पष्ट होती है। आयोग इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा की तिथि का ऐलान जल्द किया जाएगा, और अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी में ध्यान केंद्रित करें।
आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन, ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं पर काम तेजी से चल रहा है। जैसे ही इन प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा, परीक्षा आयोजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: भयानक सड़क हादसा ! मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन बुजुर्ग समेत एक गाड़ी चालक की मौत