पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच में मुठभेड़, एक गैंगस्टर सहित SHO घायल

by Manu
पुलिस मुठभेड़

लुधियाना, 18 जून 2025: लुधियाना में 15 जून को हुई गैंगवॉर के बाद बुधवार को एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों उर्फ रावण पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। यह मुठभेड़ CIA स्टाफ और सिटी थाना-2 की पुलिस गैरी को गैंगवॉर में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए ले गई थी।

जानकारी के मुताबिक, गैरी ने हथियार छिपाने की जगह से पिस्टल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में सिटी थाना-2 के SHO तरविंदर बेदी ने फायरिंग की, जिससे गैरी की टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान SHO बेदी भी घायल हुए। घायल गैरी को तुरंत गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह मामला 15 जून को खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के पास गैरी ललतों और सुखवीर भूची गैंग के बीच हुई गोलीबारी से जुड़ा है, जिसका कारण एक लड़की से दोस्ती को लेकर विवाद बताया जा रहा है। इस गैंगवॉर के बाद सिटी थाना-2 में मामला दर्ज किया गया था, और पुलिस ने गैरी सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस अब गैरी से पूछताछ और हथियारों की बरामदगी के लिए आगे की जांच कर रही है। इस मुठभेड़ ने लुधियाना में गैंगवॉर और अपराधिक गतिविधियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी देखे: AGTF और फरीदकोट पुलिस ने अर्श डाला के 2 गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार

You may also like