नान मैडीकल में सिमरनदीप, कामर्स में जशनदीप, मैडीकल में अगमनूर टाप पर

by TheUnmuteHindi
toper

पटियाला, 14 मई 2025 : सैंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ( सी. बी. एस. ई.) के आज 12वीं कक्षा के आए नतीजों में आज स्कालर फील्ड स्कूल की सिमरनदीप कौर चड्ढा 99.2 प्रतिशत नंबर ले कर टाप पोजीशन पर रही है। यहां ही बस नहीं सिमरनदीप ने अंग्रेजी और फिजिक्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं जब कि गणित में से 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

स्कालर फील्ड स्कूल की ही पलकप्रीत कौर ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ और मिलेनियम स्कूल की हरजसप्रीत भाटिया ने 97. 4 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये हैं। इसी तरह डी.ए.वी. की वंशिका शर्मा ने 97.8 प्रतिशत, बूढ़ा दल पब्लिक स्कूल की मनदीप कौर ने 96. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

यह विद्यार्थी रहे आगे

इसी तरह कामर्स में भुपिन्दर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी जशनदीप ने 98.8 प्रतिशत नंबर लेकर टाप पोजिशन प्राप्त की है। जब कि सैंट पीटर अकैडमी के विद्यार्थी हरशवीर ने 98 प्रतिशत, बीपस स्कूल की तन्वी मरवाह 97. 6 प्रतिशत, बूढ़ा दल के छात्र तन्मय गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत, मिलेनियम के हर्ष भारद्वाज ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

इसी तरह मैडीकल में जेमज स्कूल के अगमनूर ने 97. 6 प्रतिशत नंबर लेकर टाप पोजिशन हासिल की है, जबकि भुपिन्दरा इंटरनेशनल स्कूल के वरुण वर्मा ने 95.8 प्रतिशत, नवदीप कौर 94.4 प्रतिशत, बूढ़ा दल के दिवजोत सिंह और सुखमनजीत कौर ने 94.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं।

रियान के मेहताब ने 98 प्रतिशत किए प्राप्त

आर्टस में रियान इंटरनैसनल स्कूल के मेहताब सिंह 98 प्रतिशत अंक लिए हैं जब कि बूढ़ा दल स्कूल के विद्यार्थी दर्शनजोत ने 97.4 प्रतिशत, मिलेनियम के गुरनाज ने 96 प्रतिशत, जब कि भुपिन्दरा इंटरनेशनल स्कूल के अशनदीप ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

यह भी देखें : स्कालर फील्डज पब्लिक स्कूल के बच्चे 12वीं के परिणामों में छाए

You may also like