चेन्नई, 07 अक्तूबर 2025: एअर इंडिया की एक फ्लाइट कोलंबो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक पक्षी से टकरा गई। सुरक्षित लैंडिंग के बाद भी फ्लाइट की वापसी यात्रा रद्द करनी पड़ गई । एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में 158 यात्री सवार थे और किसी को चोट नहीं लगी है।
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई से कोलंबो जाने वाली फ्लाइट AI-273 (A320, VT-TNH) रात करीब 1:55 बजे कोलंबो पर उतर रही थी तभी पक्षी से टक्कर हो गई। बर्ड स्ट्राइक के बावजूद पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। शुरुआती जांच में इसे मामूली बताकर उड़ान की मंजूरी दे दी गई। लेकिन जब यही फ्लाइट AI-274 के रूप में सुबह कोलंबो से चेन्नई लौटी तो टेक्निकल टीम की रूटीन चेकिंग में एक फैन ब्लेड को क्षतिग्रस्त पाया गया।
फौरन विमान को AOG (एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड) घोषित कर दिया गया। अब ये फ्लाइट मरम्मत और पूरी जांच के बाद ही दोबारा उड़ान भरेगी।
ये भी देखे: दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, टेकऑफ रद्द