लखनऊ, 11 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 तक राज्य में ऐसी घटनाओं को पूरी तरह खत्म करना होगा। पर्यावरण और जन स्वास्थ्य पर इसके बुरे असर को देखते हुए सीएम ने किसानों को वैकल्पिक फसल अवशेष प्रबंधन के तरीकों से जोड़ने पर जोर दिया।
योगी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सैटेलाइट आधारित निगरानी सिस्टम से हर जिले पर पैनी नजर रखी जाए। हर 50 से 100 किसानों पर एक नोडल अधिकारी लगाया जाएगा, जो इलाके में जागरूकता फैलाएगा और पराली जलाने पर रोकथाम सुनिश्चित करेगा। हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों की खास पहचान कर वहां सतर्कता बरती जाए।
राजस्व, पुलिस, कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभागों को एकजुट होकर काम करने का आदेश दिया गया है। सीएम ने कहा कि ये प्रयास न सिर्फ प्रदूषण कम करेंगे, बल्कि किसानों को आर्थिक फायदा भी देंगे। राज्य सरकार पहले ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है, और अब अमल पर नजर रहेगी।
ये भी देखें: सीएम योगी ने भदोही में चौथे कालीन मेले का किया उद्घाटन, निर्यातकों को दिलाया भरोसा