10
कैलिफोर्निया, 07 अक्तूबर 2025: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैक्रामेंटो शहर में सोमवार शाम एक हेलीकॉप्टर क्रैश (US Helicopter Crash) हो गया है। इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाले इस हेलीकॉप्टर ने नजदीकी अस्पताल से उड़ान भरी ही थी कि अचानक हवा में ही खराबी आ गई। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर हाईवे पर गिर गया। इस हादसे में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीमें फौरन पहुंचीं। आग बुझाने के साथ-साथ घायलों को बचाने का काम शुरू किया गया। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक क्रैश की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है।
ये भी देखे: Washington Plane Crash : यात्री विमान और आर्मी हेलीकॉप्टर की टक्कर, पोटोमैक नदी में गिरा विमान, 18 शव बरामद