मुंबई, 07 अक्तूबर 2025: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करीब साढ़े चार घंटे तक जमकर पूछताछ की है। ये पूछताछ एक बिजनेसमैन से 60 करोड़ रुपये की कथित ठगी के मामले से जुड़ी है। शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के बीच इस धोखाधड़ी का क्या लिंक है ये अभी साफ नहीं हुआ है। EOW ने अब तक राज समेत पांच लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सितंबर में EOW ने ठगी के आरोपों के चलते शिल्पा शेट्टी और राज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इससे पहले अगस्त में ही एक बिजनेसमैन की शिकायत पर शिल्पा, राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। बिजनेसमैन ने दावा किया था कि उसे करोड़ों का चूना लगाया गया।
शिल्पा से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले को और गहराई से खंगालने का फैसला लिया है। फिलहाल, दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी देखें: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर