पटियाला, 17 मई 2025 : लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए राज्य के सेहत व परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ख़ुद कमान संभाल ली है। आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस मौके लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियां, खास कर डेंगू और समय से बचाने के लिए डा. बलबीर सिंह ने लोगों को जागरूक करते त्रिपड़ी इलाके में सेहत विभाग की टीमों के साथ कई घरों का दौरा करके डेंगू का लारवा ढूंढा और इस को नष्ट करवाने साथ- के साथ लोगों को इस बारे जागरूक भी किया।
सेहत मंत्री ने बताया कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर शुक्रवार डेंगू पर बार मुहिम का मकसद लोगों को जागरूक करना है जिससे लोग सावधानियां इस्तेमाल करके अपनी और अपने इलाके के लोगों का मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव कर सकें। इस मौके उन के साथ सिवल सर्जन डा. जगपालइन्दर सिंह और इलाके के पार्षद भी मौजूद थे।
म़ुहिम का मकसद लोगों को जागरूक करना
डा. बलबीर सिंह ने त्रिपड़ी इलाके के कई घरों में जा कर अलग- अलग पानी वाले बर्तनों, फ्रिज, कूलरों, फूलों के गमले, पार्क और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए इस्तेमाल किए जाते बर्तनों की जांच की। सेहत मंत्री की तरफ से हर उस जगह की चैकिंग की गई जहां डेंगू का लारवा होने की संभावना थी,उन्हों ने कई घरों में लारवा खुद ढूंढा और इस को नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया।
इस मौके दफ्तर इंचार्ज जसवीर सिंह गांधी, पार्षद नेहा कुकरेजा, शिवराज सिंह विर्क, वेदा कपूर, ललित, ब्लाक प्रधान लाल सिंह, मोहित कुकरेजा, सलाहकार गज्जण सिंह, त्रिपड़ी मार्केट प्रधान चिंटू नासरा, लंबरदार भुपिन्दर सिंह, ललित कुमार, अमरीक सिंह, एस.एम.ओ. डा. मोनिका और डा. सुमित सिंह समेत सेहत विभाग का स्टाफ मौजूद था।
यह भी देखें :