पटियाला, 17 मई : सिवल सरवैंट बनने के इच्छुक सरकारी स्कूलों के बारहवीं कक्षा में मेरिट में आए विद्यार्थियों को आज डिप्टी कमिश्नर ने अपनी कुर्सी पर बिठाया। उन्हों ने कहा कि विद्यार्थी अपने सपने साकार करने के लिए बुरी संगत से बचते हुए मेहनत करें ताकि उनके कुछ भी बनने के सपने जरूर पूरे होंगे।
डीसी ने जिले के 12वीं कक्षा के मेरिट में आए 12 विद्यार्थियों को अपने दफ्तर में सम्मानित करते उनको जिला प्रशासन की कारगुजारी से अवगत करवाया और जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो में अगले भविष्य के लिए कैरियर काउसलिंग भी करवाई।
मेहनत से कुछ भी कमाया जा सकता
उन्होंने कहा कि टापर बनना या सफलता, किसी की तरक्की या सफल होने का एक मापदंड नहीं है, मेहनत करके पैसा, नाम और कुछ भी कमाया जा सकता है, परंतु मेरा मानना है कि यदि आप अच्छे और नेक इंसान हो तो ही सफल व्यक्ति हो।
उन्होंने कहा कि हर बच्चे को यह सोचना चाहिए कि वह ऐसे व्यक्ति बने जो किसी दूसरे या जरूरतमंद की मदद कर सकें, क्योंकि अपने लिए तो हर कोई करता है। उन्होंने इन विद्यार्थियों से उन के स्कूलों बाबत फीडबैक हासिल की, जिस पर बादशाहपुर कालेकी, पीएम श्री देवीगढ़ और समाना केस्कूलों में खेल मैदानों की मांग को तुरंत पूरा करते हर खेल मैदान के लिए 5-5 लाख रुपए जारी किए।
यह भी देखें : पैप्सू इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल का रहा 100 प्रतिशत परिणाम