5
पटियाला, 17 मई : जागते रहो क्लब ने हरमनदीप सिंह के जन्म दिन मौके गुरुद्वारा पातशाही नौवीं गुरू तेग बहादुर कालोनी ढकाणसू राजपुरा में, खूनदान कैंप लगाया। खूनदान कैंप का रस्मी उद्घाटन खुद हरमनदीप सिंह ने खूनदान करके किया। खूनदान कैंप में 21 खूनदानियों ने खूनदान किया। इस मौके हरमनदीप सिंह ने कहा कि हमें अपने जन्म दिन खूनदान कैंप लगा कर मनाने चाहिएं, जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद हो सके। प्रधान अमरजीत सिंह जागते रहो ने बताया कि 18 मई दिन रविवार को माता अमर कौर की अंतिम अरदास मौके गांव चिड़वी पटियाला में खूनदान कैंप लगाया जायेगा।