ओडिशा, 17 मई 2025: ओडिशा में शुक्रवार को मौसम अचानक बदल गया और आंधी के साथ भारी बारिश हुई है। वही कई जगहों से बिजली गिरी है। जिसमें आम लोगों को भारी नुकसान हुआ है। अलग अलग जगहों पर बिजली गिरने से 6 महिलाओं सहित कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
आपको बता दे कि कोरापुट जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वही जाजपुर और गंजम जिलों में दो-दो मौतें तथा ढेंकनाल और गजपति जिलों में एक-एक मौत की सूचना मिली है।
ओडिशा मौसम: खेतों में काम करने गए लोगों पर गिरी बिजली
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परीडीगुडा गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे, जो भारी बारिश के कारण खेतों में काम करते समय एक झोपड़ी में शरण लिए हुए थे। झोपड़ी पर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरी ओर जाजपुर जिले के धर्मशाला इलाके में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
ये भी देखे: पंजाब में आसमानी बिजली का कहर, लाखों का फसल जलकर राख