पंजाब सरकार ने 44,667 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी : मुख्यमंत्री

by TheUnmuteHindi
पंजाब सरकार ने 44,667 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 14 अगस्त : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक तक 44,667 सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जिसके चलते कई युवा अब विदेशों को अलविदा कहकर यहां सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने विदेशों में रह रहे पंजाब के नौजवानों में वतन वापसी की प्रवृत्ति को राज्य के लिए इसको शुभ संकेत बताया। आज यहां सेक्टर-35 स्थित म्यूनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों के 417 युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे युवा अब विदेशों में नौकरी करने के बजाए पंजाब में ही नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

You may also like