38
शिमला, 14 अगस्त : शिमला में फोरलेन सडक़ की एक निर्माणाधीन सुरंग के किनारे हुए भूस्खलन से सुरंग का निर्माण कार्य बाधित हो गया है। कालका-शिमला फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल का कार्य चल रहा है। सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर व मिट्टी गिरनी शुरू हुई। इस पर टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल लिए गए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था कि तेज बारिश से टनल के पोर्टल पर भूस्खलन हो गया।