60
चंडीगढ़, 14 अगस्त : पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उन्हें चार पिस्तौल, चार मैगजीन बरामद और उनकी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मौके डीजीपी यादव ने कहा कि पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) को खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी जतिंदर सिंह और उसका सहयोगी नवतेज सिंह सीमा पार अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। उन्होंने बताया कि दो संदिग्धों से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के गांव ठ_ा निवासी जतिंदर सिंह और मुहावा निवासी नवतेज सिंह के रूप में की गई है।