नूरपुर में नशा तस्करी पर पुलिस का प्रहार, बाइक सवार 2 युवकों से 6.41 ग्राम चिट्टा जब्त

by Manu
पंजाब पुलिस हेरोइन

नूरपुर, 11 अक्तूबर 2025: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। थाना नूरपुर की टीम ने कंडवाल इलाके में गश्त और नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से 6.41 ग्राम चिट्टा (हैरॉइन) बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अरविंद कुमार और अक्षय कुमार दोनों चलवाड़ा (तहसील ज्वाली) के निवासी हैं। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि रूटीन गश्त के दौरान बाइक सवारों की हरकतें शक पैदा करने लगीं तो टीम ने उन्हें रोका।

तलाशी लेते ही चिट्टा मिल गया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू हो चुकी है।

एसपी ने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी देखे: नूरपुर के चौगान बाजार में कन्फैक्शनरी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 लाख का नुकसान

You may also like