बेंगलुरू, 19 मई 2025: Karnataka weather: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कर्नाटक में भारी बारिश हो रही है। बेंगलुरू में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश पूरी रात जारी रही, जिससे सामान्य जनजीवन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बेंगलुरू में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन बाधित
बेंगलुरू में बारिश और तूफान के कारण कई निचले इलाके जलभराव हो गया और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। जिसके कारण प्रभावित परिवारों को दूसरे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के घरों में पानी घुसने से भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तर कन्नड़, उडुपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी और शिवमोग्गा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक के इन जगहों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा आज बेंगलुरु, तुमकुरु, रामानगर, मैसूर, मांड्या, कोडागु, कोलार, हासन, चिक्कमगलुरु, चिक्कबल्लापुर, चामराजनगर और ग्रामीण-शहरी कन्नड़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि उडुपी, कन्नड़, बागलकोट, बेलगावी, बीदर, कप्पलाबुर्गी, हावपुरगी, कौप्पागरीवाड के लिए दो दिन की भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी देखे: ओडिशा में बारिश और बिजली का कहर, बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत