बाजवा पर केस दर्ज करना मौजूदा सरकार की बड़ी बौखलाहट की निशानी : हरदयाल कम्बोज

by TheUnmuteHindi
बाजवा पर केस दर्ज करना मौजूदा सरकार की बड़ी बौखलाहट की निशानी : हरदयाल कम्बोज

पटियाला, 16 अप्रैल : पंजाब कांग्रेस के महा सचिव और पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज ने आज कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा के हक में धरना लगाते कहा कि बाजवा पर केस करना मौजूदा सरकार की बड़ी बौखलाहट की निशानी है।
हरदयाल कम्बोज ने पंजाब सरकार की इस कार्यवाही की सखत निंदा करते कहा कि सरकार ने विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के ऊपर यह गलत कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख मंत्री अपनी मनमर्जीयां चला रहे हैं, जिसका खामियाजा उनको जल्द ही भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस की टीम प्रताप सिंह बाजवा के साथ कंधे के साथ कंधा जोडक़र खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार सच की आवाज को इस तरह दबा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब अंदर आज हालात बद से बदतर हुए पड़े हैं हर तरफ क्राइम की रेसो बढ़ रही है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर्क रहे हैं, जिसके लिए पंजाब सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा के लिए कांग्रेस की तरफ से डटकर संघर्ष किया जायेगा।

You may also like