Haryana Corona Cases: हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़े, एक दिन में आए इतने केस

by Manu
कोरोना के मामले

चंडीगढ़, 10 जून 2025: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 29 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें गुरुग्राम में 9 और फरीदाबाद में 12 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 210 हो गई है, जिनमें 108 सक्रिय मामले हैं।

नए मामलों में करनाल में 2, यमुनानगर में 1, पंचकूला में 2, रेवाड़ी में 2 और सिरसा में 1 मरीज पॉजिटिव पाया गया है। अब तक 102 मरीज ठीक हो चुके हैं।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही, लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

ये भी देखे: हरियाणा में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी

 

You may also like