CBI Recruitment: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के लिए इतने पदों पर होगी भर्ती

by Nishi_kashyap
भर्ती

यूपी,10 जून 2025: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी ख़बर है। जो युवा बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहें हैं उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में युवाओं के लिए अप्रेंटिस के 4,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बतादें की यह भर्ती नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के तहत आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार 23 जून 2025 तक nats.education.gov.in वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रूप में होगी।

कौन कौन कर सकता है अप्लाई ?

इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु की सिमा 30 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा, आरक्षित वर्गों जैसे कि SC, ST, OBC और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई ?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले NATS की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।

जरूरी जानकारी भरें और आवेदन पत्र को सबमिट करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें (ऑनलाइन माध्यम से )

आवेदन जमा होने के बाद उसका प्रिंटआउट की कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़े:  UP News: महिला से बात करने के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस

 

You may also like