छगन भुजबल की देवेंद्र फडणवीस सरकार में वापसी, मंत्री पद की शपथ ली

by Manu
छगन भुजबल

मुंबई, 20 मई 2025: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सबको उम्मीद थी कि छगन भुजबल देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री बनेंगे। लेकिन हुआ इसेके उलट उन्हे कोई पद नहीं दिया गया, जिससे वो नाराज हो गए। अब इतने महीनों बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली है।

मंत्री बनने के बाद छगन भुजबल का बयान

मंत्री बनने के बाद छगन भुजबल ने कहा कि, ‘‘कहते हैं, ‘अगर अंत अच्छा हो तो सब अच्छा है।’ मैंने अब तक हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।’’ अब मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरा करूंगा।

भुजबल ने महाराष्ट्र में कैबिनेट में दिग्गज एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की जगह लेंगे। मुंडे ने खराब स्वास्थ्य के कारण मार्च में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। भुजबल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय मिल सकता है। क्योंकि, वह पहले भी दो बार इस मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं।

महाराष्ट्र के नासिक जिले के येओला से विधायक भुजबल का राजनीतिक जीवन कई दशकों पुराना है। वह राज्य में ओबीसी समुदाय के बड़े नेता हैं। भुजबल इससे पहले विभिन्न सरकारों में उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रह चुके है और उनको काफी अनुभव है।

ये भी देखे: देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, पहलगाम में जान गंवाने वाले को 50 लाख रुपये और नौकरी देगी सरकार

You may also like