आम आदमी पार्टी ने किया छात्र विंग ‘ASAP’ का गठन, छात्र संघ चुनाव लड़ेगी

by Manu
आम आदमी पार्टी ASAP

नई दिल्ली, 20 मई 2025: दिल्ली में विधानसभा हार के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी ताकत बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है। पार्टी ने मंगलवार को अपनी छात्र शाखा का गठन का ऐलान किया है। इस विंग का नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) रखा गया है। AAP इस छात्र संगठन के जरिए युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

आम आदमी पार्टी ASAP के जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में इस विंग की घोषणा की गई। जिसमे पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा मौजूद रहे। इसका लोगो भी पेश किया गया है।

आप ने इस विंग का गठन ऐसे समय में किया है जब दिल्ली में लगातार 10 साल के शासन के बाद उसे अचानक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत दिग्गज नेता अपनी सीटें नहीं बचा सके।

करीब एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी आप एक बार फिर राजनीति में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने जहां पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं गुजरात में संगठन को मजबूत करने पर फोकस बढ़ा दिया है।

ये भी देखे: दिल्ली में आप के 13 पार्षदों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बनाएंगे तीसरा मोर्चा

You may also like