सीबीआई ने महिला डाक्टर के घर का किया दौरा

by TheUnmuteHindi
सीबीआई ने महिला डाक्टर के घर का किया दौरा

कोलकाता, 16 अगस्त : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया, जिनकी कोलकाता के एक अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। अपनी जांच के तहत सीबीआई के अधिकारियों ने महिला डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की। सीबीआई के मुताबिक जांच अधिकारियों ने अस्पताल से फोन आने के समय पर गौर किया, जिसमें उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी गयी थी। अधिकारियों ने उनसे उनकी बेटी के दोस्तों के बारे में भी पूछा और यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या पीडि़ता ने राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी परेशानी की शिकायत की थी, जहां वह स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।

You may also like