परमार्थ सेवा समिति ने वृक्षारोपण एवम जरुरतमंद बच्चों को कापियां पेंसिल दे मनाया स्वतंत्रता दिवस
पटियाला : परमार्थ सेवा कार्य समिति पटियाला पंजाब द्वारा स्वतंत्रता दिवस फोकल प्वाइंट में वृक्षारोपण कर लगाया गया। इस अवसर पर 11 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया गया। इस अवसर पर जरुरतमंद बच्चों को कापियां पेंसिल भी दी गयी। इसके
बाद उत्तराखण्ड धर्मशाला में उत्तराखंड सभा के कार्यकर्म में झण्डा फहराया गया और वहां पर भी उपरोक्त के अतिरिक्त 2 पेड़ लगाए गए । बातनेयोग्य है की समिति लगातार पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रही है जिसमें सभी का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इसके बाद समिती द्वारा तफजलपुरा पटियाला में 25 जरुरत मंद बच्चों को कापियां पेंसिल वितरीत की गई। समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर समाज सेवा में अपना फर्ज निभाते हुए परमार्थ के कार्य किए आने वाले समय में भी समिति समाज हित में कार्य करती रहेंगी। सभी सदस्यो ने इस कार्यकर्म में बढ़चडकर हिस्सा लिया। चेयरमैन श्री जुगलाल सैन जी, प्रधान श्री पूरन सिंह जीना जी, उप प्रधान प्रदीप जी, महासचिव आरती बिष्ट जी, गुड़िया सैनी उप सचिव, भोला दत्त शास्त्री जी संगठन सचिव, सांस्कृतिक सचिव माधो सिंह बिष्ट जी, उप सचिव गुड़िया जी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा जी, मुख्य सलाहकार प्रवीण सैनी जी, प्रेस सचिव सुरेंद्र नेगी जी, रिंकी जी, उप सांस्कृतिक सचिव नंदी देवी जी, प्रिंस त्यागी, अजय आदि सदस्य शामिल रहें।
परमार्थ सेवा समिति ने वृक्षारोपण एवम जरुरतमंद बच्चों को कापियां पेंसिल दे मनाया स्वतंत्रता दिवस
39