ट्रंप के अमेरिका आने के न्योते पर क्या बोले पीएम मोदी, क्यों ठुकराया ट्रंप का न्योता?

by Manu
मोदी ट्रंप फोन कॉल

कनानास्किस, 18 जून 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर फोन पर करीब 30 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले, भारत-पाकिस्तान तनाव और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने में अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं रही।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम की बातचीत सीधे भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के मौजूदा चैनलों के जरिए हुई थी, और यह पाकिस्तान के अनुरोध पर था। पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत न तो मध्यस्थता स्वीकार करता है और न ही भविष्य में करेगा, और इस मुद्दे पर भारत में पूर्ण राजनीतिक सहमति है।

बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी को G7 समिट के बाद अमेरिका आने का न्योता दिया, लेकिन मोदी ने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इसे स्वीकार करने में असमर्थता जताई। ट्रंप ने भारत आने की इच्छा भी जताई, जिसका पीएम ने स्वागत किया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग और QUAD की रणनीतिक भूमिका पर भी चर्चा की।

ये भी देखे: पीएम मोदी और ट्रंप की फोन पर हुई बात, मोदी ने कहा- ‘ट्रेड डील और सीजफायर पर नहीं..’

You may also like