UP News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

by Nishi_kashyap
नाबालिग

कुशीनगर,11 जून 2025: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है। एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी की किशोरी को बंधक बनाकर रखने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया, जिसमें 4 आरोपियों में से एक महिला ने भी इस घटना को अंजाम देने में मदद की। पीड़िता की माँ ने बयान देते हुए कहा की उसकी नाबालिग बेटी को मेराज अपने साथियों सेराज, मेरुद्दीन उर्फ ​​मेराजुद्दीन अंसारी और हसीना खातून के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर ले गया था।

एसपी के आदेश पर FIR दर्ज, अपहरण-बलात्कार समेत लगीं ये धाराएँ

किशोरी की माँ की सुचना के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तुरंत जाँच के आदेश जारी किए। विशुनपुरा थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (दो) (अपहरण), 64 (बलात्कार), 351 (दो) (आपराधिक धमकी) और पाक्सो अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस द्वारा की गई जाँच के बाद पता चला कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

बतादें की पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विशुनपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह यादव जानकरी देते हुए बताया कि आरोपी मेराज ने अपने साथियों सेराज, मेरुद्दीन उर्फ ​​मेराजुद्दीन अंसारी और हसीना खातून के साथ मिलकर नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उसके साथ मारपीट भी की।

यह भी पढ़े: UP News: BJP नेता ने परिवार के साथ मिलकर दुकानदार को चप्पल-डंडे से पीटा, घटना CCTV में कैद

You may also like