UP News: BJP नेता ने परिवार के साथ मिलकर दुकानदार को चप्पल-डंडे से पीटा, घटना CCTV में कैद

by Nishi_kashyap
BJP नेता

अमरोहा,11 जून 2025: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौकाने वाली ख़बर सामने आई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो में भाजपा के जिला महामंत्री राकेश वर्मा और उनकी पत्नी व् बेटा और नौकर पड़ोसी दुकानदार कपिल वर्मा, उनके बेटे और नौकर की बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दिए।

पुलिस चौकी के सामने घटित हुआ मामला

यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके की है, जो पुलिस चौकी के सामने घटित हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मामूली विवाद को लेकर राकेश वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर पड़ोसी दुकानदार को बेरहमी से पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में भाजपा नेता की पत्नी को चप्पल और वाइपर से मारते हुए देखा गया साथ ही उनका बेटा और नौकर मारपीट करते नज़र आए।

CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पहले इसे 1 जून की घटना बताया गया, लेकिन जब स्थानीय मीडिया ने पुलिस से सवाल किए, तो सीओ ने इसे पुराना मामला बताकर टालने की कोशिश की।

भाजपा नेता के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे लोग

हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी गंभीर घटना के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई और ना ही पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई सामने आई है। इस घटना के बाद जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है, लोग भाजपा नेता और उनके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:  UP News: जमीन के नाम पर मेजर से ठगे 72 लाख रूपये, आरोपियों पर केस दर्ज

You may also like