शिपकी-ला: सीएम सुक्खू पहुंचे चीन बॉर्डर, सरहद वन उद्यान की आधारशिला रखी

by Manu
शिपकी-ला

किन्नौर, 10 जून 2025: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को किन्नौर जिले के शिपकी-ला में भारत-चीन सीमा का दौरा किया। उन्होंने वहां सरहद वन उद्यान की आधारशिला रखी और स्थानीय लोगों, सेना, और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों व जवानों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने शिपकी-ला के सामरिक महत्व को रेखांकित करते हुए सैनिकों और अर्धसैनिक बलों में “भारत माता की जय” के नारों के साथ जोश भरा। उन्होंने इंदिरा पॉइंट तक का दौरा किया और सीमा क्षेत्र का जायजा लिया।

सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिपकी-ला पहुंचने वाले हिमाचल के दूसरे मुख्यमंत्री बने। इससे पहले 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार के साथ इस स्थल का दौरा किया था, जब वहां सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं था।

ये भी देखे: Himachal News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम सुक्खू ने की सेना की तारीफ, कुल्लू दाैरा रद्द किया

You may also like