TMC ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से खुद को किया अलग

by Manu
TMC सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली, 19 मई 2025: आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान की नीति को उजागर करने और दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताने के लिए अलग अलग देशों में सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा रहा है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्र सरकार के इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है। केंद्र ने इसमें TMC के यूसुफ पठान का नाम शामिल किया था।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि हम केंद्र सरकार के इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अभियान का हिस्सा नहीं होंगे। यूसुफ पठान ने भी केंद्र सरकार को सूचित किया है कि मैं उपलब्ध नहीं हूं।

TMC ने इस निर्णय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। टीएमसी ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर का सच दुनिया के सामने लाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की सात टीमें अलग-अलग देशों में भेजने जा रही है। जिसमें वे आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान की नीतियों को भी दुनिया के सामने उजागर करेंगे।

कौन कौन है सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल?

इस अभियान में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जेडीयू के संजय कुमार, डीएमके की कनिमोझी, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे शामिल हैं. वे सात सदस्यों की टीम का नेतृत्व करेंगे। जिसमें कुल 51 राजनेताओं को विदेश भेजा जाएगा। वह 32 देशों सहित ब्रुसेल्स स्थित यूरोपीय संघ मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, एमजे अकबर, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन, सलमान खुर्शीद, एसएस अहलूवालिया शामिल हैं। आपको बता दे कि ये सभी सांसद नहीं हैं।

ये भी देखे: बंगाल चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला BJP छोड़ TMC में हुए शामिल

You may also like