नई दिल्ली, 19 मई 2025: भारतीय क्रिकेटर और फिलहाल IPL 2025 में DC के तरफ से खेल रहे स्पिनर कुलदीप यादव जल्द शादी करने जा रहे हैं। कुलदीप आईपीएल 2025 फाइनल के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 के स्थगित होने के कारण उन्हें अपनी शादी की तारीख टालनी पड़ी। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की वजह से IPL 2025 को 8 मई के बाद एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। निलंबन के बाद 17 मई को टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि कुलदीप यादव गुपचुप तरीके से शादी करने जा रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुलदीप की जीवनसाथी कौन होगी, लेकिन उन्होंने अपनी शादी की खबर किसी से गुप्त रखने का अच्छा काम किया है।
30 वर्षीय कुलदीप यादव कब और कहां शादी करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी भी गुप्त रखी गई है। अगर रैना ने यह खुलासा नहीं किया होता तो कुलदीप की शादी की खबर 7 फेरों के बाद ही सामने आती।
कुलदीप यादव से पहले रजत पाटीदार ने भी टाली थी शादी
बताया जा रहा है कि मौजूदा आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने भी आईपीएल के कारण अपनी शादी टाल दी है। दरअसल, उनकी शादी 2022 में होनी थी, लेकिन उस साल उन्हें सीजन के बीच में ही आरसीबी से अनुबंध मिल गया। इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए उन्होंने अपनी शादी की तारीख टाल दी।
ये भी देखे: 18 साल बाद RCB जीत सकती है IPL 2025 की ट्रॉफी, सुरेश रैना ने ऐसा क्यों कहा?