समोसे में से आलू के साथ मेंढक की टांग निकलने से मचा हंगामा

by TheUnmuteHindi
समोसे में से आलू के साथ मेंढक की टांग निकलने से मचा हंगामा

समोसे में से आलू के साथ मेंढक की टांग निकलने से मचा हंगामा
गाजियाबाद : गाजियाबाद की एक नामचीन स्वीट शॉप से खरीदे गए समोसे के भीतर आलू के साथ मेंढक की टांग निकलने से हंगामा खड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान से सैंपल लिए हैं। दरअसल गाजियाबाद के न्याय खंड- प्रथम का रहने वाले अमन शर्मा अपने दोस्तों के साथ महानगर की नामचीन स्वीट शॉप पर समोसे खरीदने के लिए पहुंचा था। घर ले जाएं गए समोसे को लेकर अमन शर्मा वापस दुकान पर पहुंचा और उसके अंदर निकली मेंढक की टांग दुकानदार को दिखाई। स्वीट शॉप मलिक ने जब लापरवाही दिखाते हुए कहा कि गिर गया होगा ऐसी कोई बात नहीं है तो उसके इस जवाब को सुनकर दुकान पर मौजूद ग्राहक और अमन शर्मा के साथी बुरी तरह से बिगड़ गए और मौके पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया और उसे लेकर इंदिरापुरम थाने चली गई। उधर स्वीट शॉप पर हंगामे की खबर सुनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मेंढक की टांग निकले समोसे का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है।

You may also like