पायलट से मारपीट के बाद हेलिकॉप्टर के पुर्जे लूटकर लेके फरार हुए बदमाश
मेरठ : यूपी के मेरठ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर कुछ लोगो द्वारा पायलट रवींद्र सिंह से मारपीट कर हेलिकॉप्टर के पुर्जे खोलने पर पुलिस द्वारा जाँच शुरू कर दी गयी है। उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में पायलट रवींद्र सिंह ने मेरठ के वरिष्ठ पुलिस कप्तान को शिकायत देते हुए बताया है की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर 15-20 लोगो ने जबरन घुस कर उससे मारपीट की और इसके बाद हेलिकॉप्टर के पुर्जे खोलने लगे। रवींद्र सिंह ने बताया की दबंगों ने मुझे धमकाते हुए स्पष्ट कहा कि शांत खड़े रहो वरना तुम्हारी दोनों टांगें काट देंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर के पार्ट्स अलग किए और ट्रक में लादकर ले गए। 16 टायर वाले ट्रक पर राजस्थान का नंबर था। हालांकी मामले पर एस एस पी विपिन ताडा ने कहा की हेलिकॉप्टर लूट की शिकायत मिली है। घटना 4 महीने पुरानी है। प्रथम दृष्ट्या मामला एविएशन कंपनी के 2 पार्टनर के बीच का लग रहा है। किसी विवाद को लेकर दोनों का झगड़ा है। जांच सी ओ (ब्रह्मपुरी) को दी गई है।
पायलट से मारपीट के बाद हेलिकॉप्टर के पुर्जे लूटकर लेके फरार हुए बदमाश
36