मेयर ने बड़ी और छोटी नदी की सफाई के लिए दिए सखत आदेश

by TheUnmuteHindi
adc

पटियाला, 17 मई : पटियाला जिले में आने वाले समय में बाढ़ और हीट वेव के संभावित खतरे को ध्यान में रखते नगर निगम पटियाला के मेयर श्री कुन्दन गोगिया ने जिला प्रशाशन के साथ एक अहम मीटिंग की। मीटिंग दौरान मेयर ने आदेश दिए कि शहर की बड़ी नदी और छोटी नदी की तुरंत सफाई करवाई जाये जिससे बाढ़ की संभावना को घटाया जा सके। उन्होंने ड्रेन विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि बाढ़ की मार से बचाव के लिए तैयारियों को यकीनी बनाया जाये और जरूरी सरकारी मशीनरी तत्काल तौर पर तैनात की जाये जिससे किसी भी एमरजैंसी की स्थिति में मशीनरी और मानवीय बल तैनात किया जा सके।

अलग-अलग विभागों को दिए आदेश

इस मौके पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव के दिशा निर्देशों अनुसार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ईशा सिंगल और अतिरिकत डिप्टी कमिश्नर देहाती विकास अमरिन्दर सिंह टिवाना ने अलग- अलग विभागों को आदेश दिए कि हीट वेव की तीव्रता को देखते जरुरी उपकरण जैसे कि आर. ओ., फ्रिज, वाटर कूलर और ए. सी. आदि की जरूरत बारे एस्टीमेट तैयार करके जल्दी भेजे जाएं। उन्होंने विशेष के तौर पर जिला शिक्षा अफसरों से भी जरुरी उपकरनों की खरीद के लिए फंड की मांग की जिससे स्कूलों में भी सुरक्षा के स्तर को ऊंचा किया जा सके।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इसके साथ ही एमरजैंसी या जंग जैसी स्थिति में इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन और चेतावनी व्यवस्था की खरीद के लिए भी विभागों को अपनी जरूरतों अनुसार फंड की मांग भेजने के लिए कहा जिससे खतरे की स्थिति में लोगों को समय सिर चेतावनी दी जा सके। इस मौके माल अफसर नवदीप सिंह, जिला शिक्षा अफसर शालू मेहरा, खेल अफसर हरपिन्दर सिंह, पशु पालन विभाग से सहायक डायरैक्टर डॉ. सोनिन्दर कौर, रैड क्रास से सचिव डॉ. पी.एस. सिद्धू, वन मंडल अफसर गुरअमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें : उपायुक्त ने नालों में अनुपचारित पानी के बहाव का आकलन किया

You may also like