अमरीका की तरफ से वापिस भेजे नौजवानों के पैसों की भरपाई एजेंट और सरकार मिलकर करें : हरपालपुर

सरकार को वापिस आए नौजवानों का पकडऩा चाहिए हाथ

by TheUnmuteHindi
अमरीका की तरफ से वापिस भेजे नौजवानों के पैसों की भरपाई एजेंट और सरकार मिलकर करें : हरपालपुर

अमरीका की तरफ से वापिस भेजे नौजवानों के पैसों की भरपाई एजेंट और सरकार मिलकर करें : हरपालपुर
– सरकार को वापिस आए नौजवानों का पकडऩा चाहिए हाथ
पटियाला, 8 फरवरी : अमरीका की तरफ से भारतीय नौजवानों के देश निकाले के कारण नौजवानों के जीवन में संजोए सपने टूटने के साथ साथ आर्थिकता की भी भारी मार पड़ी। बड़ी रकमें देने के लिए बहुत से माता-पिता ने जमीनें घर बार बेच कर अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए और रोजी रोटी कमाने के लिए अपने जिगर के टुकड़ों को विदेश भेजा था। अब वापिस आने के साथ सब कुछ ही उजड़ गया। ऐसे कठिन दौर में सरकार को वापिस आए नौजवानों का हाथ पकडऩा चाहिए और पुर्नवास का प्रबंध करना चाहिए। इन विचारों का प्रगटावा पूर्व चेयरमैन पंजाब खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड पंजाब और भाजपा नेता हरविन्दर सिंह हरपालपुर ने चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत करते किया।
हरपालपुर ने कहा अमरीका में राज सत्ता की तबदीली के बाद अमरीका की तरफ से नौजवानों को देश निकाले की कार्यवाही बेहद निराशाजनक और दर्दनाक है। भारत सरकार और पंजाब सरकार ऐसे कठिन समय वापिस आए नौजवानों को पुर्नवास करने के लिए योग्यता अनुसार नौकरियां देने का प्रबंध करना चाहिए।
हरपालपुर ने कहा कि इस सभी घटनाक्रम के लिए ट्रैवल एजेंट भी बड़े स्तर पर जिम्मेदार हैं जिन्होंने भारी रकमें ले कर नौजवानों को सही सलाह नहीं दी। दो नंबर के रास्तों के द्वारा अमरीका भेज दिया। यदि सही काम किया होता तो आज नौजवानों को यह दिन न देखने पड़ते। अब सरकार को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके एजेंटों के पास से आधे पैसे वापिस करवाने चाहिएं और आधे पैसे सरकार अपने पास से डाल कर इन परिवारों की भरपाई करने के लिए आगे आए, जिससे सब कुछ बेच कर बरबाद हुए परिवारों की बर्बादी होने से बच सके।

You may also like