टौहड़ा इंस्टीट्यूट में डायरैक्टर सुखदेव सिंह ने कार्यभार संभाला

प्रो. बडूंगर समेत समूह स्टाफ सदस्यों ने किया स्वागत

by TheUnmuteHindi
टौहड़ा इंस्टीट्यूट में डायरैक्टर सुखदेव सिंह ने कार्यभार संभाला

टौहड़ा इंस्टीट्यूट में डायरैक्टर सुखदेव सिंह ने कार्यभार संभाला
प्रो. बडूंगर समेत समूह स्टाफ सदस्यों ने किया स्वागत
पटियाला, 8 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टौहड़ा एडवांस्ड स्टड्डीज इन सिखइजम में डायरैक्टर डा. चमकौर सिंह के सेवा मुक्त होने के बाद नये डायरैक्टर के तौर पर सुखदेव सिंह ने अपने पद का कार्यभार संभाला है। इस मौके पूर्व प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर और समूह स्टाफ सदस्यों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब वल्र्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह, सहायक प्रोफैसर डा. सतीन्द्र सिंह, गुुरप्रीत सिंह आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पूर्व प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि बतौर डायरैक्टर डा. चमकौर सिंह अपनी सेवाओं में बेहतरीन कार्य कर गए हैं और इस निरंतर प्रवाह में नव नियुक्त डायरैक्टर सुखदेव सिंह जो प्रबंध अधीन बतौर उप सचिव अपनी सेवाओं में कार्यशील हैं और अब वह बतौर अपनी नई सेवाओं में कार्यशील रहेंगे।

You may also like