आतंकवाद और पीओके खाली करने पर ही पाकिस्तान से होगी बात- एस जयशंकर

by Manu
एस जयशंकर

नई दिल्ली, 15 मई 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे।’ इसमें जरा भी परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके को खाली कराने पर ही होगी।

बात आतंकवाद और POK पर होगी- एस जयशंकर

होंडुरास के दूतावास के उद्घाटन के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक सूची है, जिसे हमें सौंपना होगा। साथ ही, उन आतंकवादियों का भी सफाया करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। यही वह बातचीत है जो संभव है।’

उन्होंने कहा, ‘सिंधु जल संधि निलंबित है और यह तब तक निलंबित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं कर देता।’ कश्मीर पर चर्चा के लिए अब केवल एक ही बात बची है, वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराना। हम इस चर्चा के लिए तैयार हैं।’

युद्ध विराम के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, “यह स्पष्ट है कि युद्ध विराम की मांग कौन कर रहा था।” हमने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करके अपना निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया है। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में ही हमने पाकिस्तान को संदेश भेज दिया था कि हम सेना पर नहीं, बल्कि आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं। सेना के पास यह विकल्प है कि वह अलग खड़ी रहे और हस्तक्षेप न करे। उसने उस सलाह का पालन न करने का निर्णय लिया।

ये भी देखे: विदेश मंत्री एस जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिला बुलेटप्रूफ कार

You may also like