WTC 2025 के विजेता को मिलेगा रिकॉर्ड पुरस्कार राशि, ICC ने किया घोषणा

by Manu
WTC पुरस्कार राशि

नई दिल्ली, 15 मई 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के लिए बंपर पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया है। फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए रिकॉर्ड इनामी राशि का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष राशि में पिछले वर्ष की तुलना में 125 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

WTC विजेता को मिलेंगे करीब 30 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता टीम को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछली बार उपविजेता को पुरस्कार राशि के रूप में 6.8 करोड़ रुपये दिए गए थे।

भारत को भी मिलेगा पुरस्कार राशि

भारतीय टीम को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। तीसरे स्थान पर रहने पर 12 करोड़ 85 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। पाकिस्तान की बात करें तो उसने पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन किया है, जिसके कारण वह नौवें स्थान पर आ गया है, इसलिए पाकिस्तान को सिर्फ 4 करोड़ 11 लाख रुपये ही मिलेंगे।

टीम इंडिया ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 19 मैच खेले, जिसमें से 9 जीते, 8 हारे और दो ड्रॉ रहे। भारत कुल 50 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

ये भी देखे: WTC फाइनल 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट

You may also like