मुंबई, 21 मई 2025: फिल्म हेरा फेरी और ‘फिर हेरा फेरी’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया । इसके बाद जब से पता चला ‘हेरा फेरी 3’ आने वाली है तो दर्शक काफी उत्साहित थे। लेकिन परेश रावल के अचानक इस फ्रेंचाइजी से बाहर निकलने की घोषणा कर दिया। अब परेश रावल के इस फैसले पर सुनील शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुनील शेट्टी ने परेश रावल के इस फिल्म से बाहर होने पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि यह फिल्म ‘बाबूराव गणपतराव आप्टे’ के बिना नहीं बन सकती।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता।’ परेश रावल के बिना 100% यह संभव नहीं है। मेरे और अक्षय के बिना हेरा फेरी 3 बनने की 1% संभावना है, लेकिन परेश जी के बिना यह फिल्म 100% नहीं बन सकती। “यह फिल्म तब तक नहीं चलेगी जब तक राजू और श्याम को बाबू भैया द्वारा पीटा नहीं जाता।”
आपको बता दें कि हाल ही में परेश रावल ने कहा था कि उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन को फिल्म छोड़ने की जानकारी दे दी है। उन्होंने प्रशंसकों को इस बारे में जानकारी देने के लिए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 छोड़ने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति मेरे मन में प्रेम, सम्मान और आस्था है।
ये भी देखे: हेरा फेरी 3 में काम नहीं करेंगे परेश रावल, बताई फिल्म छोड़ने की वजह