SDSE : एस.डी.एस.ई. स्कूल का परिणाम रहा शत  प्रतिशत

by TheUnmuteHindi
SD

पटियाला, 17 मई 2025 : SDSE : एस.डी.एस.ई. सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला की बारहवीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स और साईंस (सभी) ग्रुपों का वार्षिक परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की मातृ संस्था श्री सनातन धर्म सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान श्री लाल चन्द जिंदल, वरिष्ठ उपप्रधान श्री विजय मोहन गुप्ता, महामंत्री श्री अनिल गुप्ता और स्कूल मैनेजर इंजी. मृगेंद्र मोहन सयाल सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए

स्कूल के प्रिंसिपल श्री रिपुदमन सिंह, सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, स्कूल के सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन सभी के संयुक्त प्रयासों से ही यह शानदार वार्षिक परीक्षा परिणाम आया है और इससे स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है। परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल श्री रिपुदमन सिंह ने बताया कि इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा देने वाले 95 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, चौबीस विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक, बाईस ने 70% से अधिक अंक तथा तेईस ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

यह विद्यार्थी रहे आगे

उन्होंने यह भी बताया कि साईंस ग्रुप में पार्थ कौशल ने 480/500 अंक लेकर प्रथम तथा संगीता ने 469/500 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वही कॉमर्स ग्रुप में जतिन कुमार ने 457/500 अंक लेकर पहला तथा भाविका ने 453/500 अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से ह्यूमैनिटीज (आर्टस) ग्रुप में सूरज सिंह ने 456/500 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान तथा यासमीन कल्याण ने 455/500 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रकार सभी विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।  यहां यह भी वर्णनीय है कि पूरे पंजाब में बारहवीं कक्षाओं की पास प्रतिशतता 91% और सभी एडिड स्कूलों की पास प्रतिशतता 86.86% रही है वहीं एस.डी.एस.ई. सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला के विद्यार्थियों द्वारा 100% रिजल्ट प्राप्त करने से स्कूल मैनेजमेंट, सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में एक खुशी की लहर दौड़ गई है।

फूलों के हार पहना कर अभिनंदन किया

इस अवसर पर 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी मेवाधी छात्र-छात्राओं का फूलों के हार पहना कर स्कूल की प्रबंधक कमेटी तथा प्रिंसिपल द्वारा अभिनंदन किया गया। इस सुअवसर पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं।

यह भी देखें : मल्टीपर्पज स्कूल ने राज्य की मेरिट में बनाई जगह

You may also like