पटियाला, 17 मई 2025 :Hypertension Day : डायरैक्टर सेहत व परिवार भलाई पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार सिवल सर्जन पटियाला डा. जगपालइन्दर सिंह और एम.एस माता कौशल्या डा. एस.जे सिंह के नेतृत्व में जिला सेहत विभाग की तरफ से माता कौशल्या अस्पताल पटियाला में विषय अपने ब्लड प्रेशर को सही तरीके के साथ मापो, इस पर काबू रखो और लंबे समय तक जिंदगी जीओ के अंतर्गत विश्व हाइपरटेंशन दिवस का आयोजन किया गया।
ब्लड प्रैशर चैक जरूर करवाएं
इस मौके जिला परिवार भलाई अफसर डा. बलकार सिंह ने दवाई लेने आए मरीजों के सगे- संबंधियों को संबोधन करते कहा कि हाइपरटेंशन जिस को आम भाषा में बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर कहा जाता है, से बचाव के लिए दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य ब्लड प्रेशर के साथ होने वाली बीमारियों बारे जागरूक करना है, जिससे बलड प्रेशर के बढऩे साथ लोगों को दिल का दौरा पडऩा, दिमाग की नाड़ी का फटना, दिल का फेल होना, गुरदे खराब होना, आंखों की रौशनी का खत्म होने आदि बिमारियों से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया में हर चौथा मानव बढ़ते बलड प्रेशर की बीमारी का शिकार हो रहा है। कई बारी इस के कोई शुरुआती लक्षण सामने नहीं आते, परंतु गंभीर बीमारी हार्ट अटैक या स्टरोक होने पर ही इस पता लगता है। इसलिए 30 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए नियमित तौर पर अपना ब्लड प्रेशर चैक करवाते रहना चाहिए।
यह भी देखें- दिन में कितने बादाम खाने चाहिए? अधिक खाने के क्या है नुकसान