Multipurpose School : मल्टीपर्पज स्कूल ने राज्य की मेरिट में बनाई जगह

by TheUnmuteHindi
school

पटियाला, 16 मई 2025 :Multipurpose School :  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा के घोषित किए गए नतीजों में से पीएम श्री सरकारी मल्टीपर्पज को- एड सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के पासी रोड़ के विद्यार्थी भानु कपूर ने पंजाब की मेरिट सूची में 12वां स्थान हासिल करके जिले और स्कूल समेत माता पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा स्कूल के बाकी विद्यार्थियों ने भी बहुत ही शानदार अंक प्राप्त किये हैं।

यह विद्यार्थी छाए

इन शानदार नतीजों बारे जानकारी देते स्कूल प्रिंसिपल विजय कपूर ने बताया कि विद्यार्थी भानु कपूर पुत्र राज कपूर ने नान- मैडीकल में 500 में से 488 अंक प्राप्त करके पंजाब भर में से मेरिट में 12वां स्थान दर्ज करवा कर अपने माता पिता का और स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा प्रनव शर्मा ने मैडीकल में से 96.2 प्रतिशत, मनजीत ने नान- मैडीकल में से 94.4 प्रतिशत, सानिया ने कामर्स स्ट्रीम में से 93.2 प्रतिशत, जसप्रीत कुमार ने आर्टस स्ट्रीम में से 92.4 प्रतिशत और गुरजोत ने वोकेशनल स्ट्रीम में से 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसके अलावा स्कूल के 25 के लगभग विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

नकद राशि देकर किया सम्मानित

स्कूल के मेरिट में आने वाले विद्यार्थी और अलग- अलग स्ट्रीमों में से अलग- अलग पुजीशनें हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल विजय कपूर की तरफ से नगद इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा करवाई गई सख्त मेहनत के चलते विद्यार्थी हासिल करने में कामयाब हुए हैं। इस मौके सीनियर लैक्चरर सुखविन्दर सिंह और स्कूल के समूह स्टाफ मैंबर समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके माता पिता उपस्थित थे।

यह भी देखें : पंजाब के सरकारी स्कूल माता-पिता की बने पहली पसंद : डॉ. बलबीर सिंह

You may also like