लुटेरों ने की एटीएम को लुटने की नाकाम कोशिश

by TheUnmuteHindi
लुटेरों ने की एटीएम को लुटने की नाकाम कोशिश

नई दिल्ली, 13 सितम्बर : पक्खोवाल में सुबह समय महिंद्रा बैंक के एक एटीएम को लुटेरों द्वारा लुटने की नाकाम कोशिश की गई। जानकारी अनुसार लुटेरे शटर तोड़ अंदर दाखिल भी हो गए लेकिन एटीएम को काटने की कोशिश के दौरान हूटर बज गया। संयोगवश थाना सुधार के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पक्खोवाल में ही पेट्रोलिंग कर रहे थे। वे तुरंत घटनास्थल की तरफ पहुंचे। हूटर बजने और पुलिस टीम को आता देख लुटेरे फरार हो गए। पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही हैं।

You may also like