हरियाणा में सड़क जाम कर नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन, तुरंत कार्रवाई के आदेश

by Manu
गाजीपुर NH 24 जाम

चंडीगढ़, 07 अक्तूबर 2025: सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने वालों को अब हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन को साफ हिदायत दी है कि राजमार्ग, सड़क या किसी सार्वजनिक जगह पर अवरोध पैदा करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि ऐसी हरकतें आम लोगों को भारी परेशानी देती हैं और यातायात व्यवस्था को ठप कर देती हैं।

डॉ. मिश्रा ने सभी पुलिस आयुक्तों, जिला एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। नियम तोड़ने वालों पर तुरंत सख्ती बरती जाए।

ये भी देखे: हरियाणा में गरीबों को मिलेगा फ्लैट, पहले चरण में 509 आवास, 8 अक्टूबर को ऑनलाइन ड्रॉ

You may also like