RJD को बिहार चुनाव से पहले झटका, मधुबनी प्रभारी अनिसुर रहमान ने दिया इस्तीफा

by Manu
तेजस्वी यादव

पटना, 07 अक्तूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक अगले दिन ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक बड़ा धक्का लग गया है। मधुबनी जिले के प्रभारी अनिसुर रहमान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वजह टिकट वितरण में उनकी गहरी नाराजगी बताई जा रही है।

अनिसुर रहमान ने इस्तीफे के बाद पार्टी पर सीधा इल्जाम लगाया कि मधुबनी समेत कई जिलों में टिकट तय करने के फैसले में स्थानीय कार्यकर्ताओं और जिला इकाई की राय को बिल्कुल नजरअंदाज किया गया। उनका कहना है कि ये फैसले ऊपर से थोपे गए, जिससे जमीन पर पार्टी का आधार कमजोर हो रहा है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अनिसुर पिछले कुछ दिनों से पटना में हाईकमान से मिलने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात बन नहीं पाई।

ये भी देखे: Bihar Politics: RJD को बड़ा झटका, राजद जिलाध्यक्ष मो. कमरूल होदा ने दिया इस्तीफा

You may also like