मुजफ्फरपुर में फिर बाढ़ का खतरा, बागमती के बाद अब बूढ़ी गंडक उफान पर

by Manu
मुजफ्फरपुर बाढ़

चंडीगढ़, 07 अक्तूबर 2025: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। बागमती नदी जो पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और तटबंधों पर कटाव मचा रही है। अब शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी भी रौद्र रूप धारण कर चुकी है। नेपाल और तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने इन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है।

बागमती ने औराई, कटरा और गायघाट जैसे इलाकों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पानी के तेज बहाव से खेत-खलिहान तबाह हो रहे हैं। दूसरी ओर, बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी चेतावनी स्तर को पार कर गया है। शहर के शेखपुर ढाब, अखाड़ा घाट, नाजीरपुर, लकड़ी ढाई, चंदवारा, आश्रम घाट व सिकंदरपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पानी घुसने का खतरा मंडरा रहा है।

प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि नेपाल से आ रहे अतिरिक्त पानी ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।

ये भी देखे: बिहार में 3-7 अक्टूबर तक बारिश का दौर, कई जिलों में तेज हवा-वज्रपात का अलर्ट

You may also like