58
नई दिल्ली, 29 अगस्त : पुलिस द्वारा मलयालम फिल्मों के अभिनेता व नेता एम.मुकेश के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुकेश पर अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीडऩ किया था जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात कोच्चि शहर के मरदु पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।