राजवीर जवंदा ने दुनिया को कहा अलविदा, नीरू बाजवा हुई भावुक, जताया दुख

by Manu
rajvir jawanda neeru bajwa

चंडीगढ़, 08 अक्तूबर 2025: पंजाबी म्यूजिक की दुनिया पर एक काला साया छा गया है। मशहूर गायक राजवीर जवंदा अब हमारे बीच नहीं रहे। 27 सितंबर को बद्दी के पास हुए दर्दनाक हादसे के बाद से वे चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे थे।

पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने सोशल मीडिया पर राजवीर की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा, “यह दुखद खबर सुनकर दिल टूट गया। राजवीर के परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भगवान इस मुश्किल घड़ी में सबको हिम्मत दें। बहुत जल्दी चले गए, लेकिन तुम्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।”

neeru bajwa post

यह भी देखे: पंजाबी संगीत जगत में शोक की लहर, गायक राजवीर जवंदा ने अस्पताल में तोड़ा दम

You may also like