जालंधर, 07 अक्तूबर 2025: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर के पंजाब रोडवेज डिपो-1 में तैनात सुपरिंटेंडेंट बलवंत सिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई एक सेवानिवृत्त ड्राइवर की शिकायत पर की गई है। वो खुद भ्रष्टाचार के जाल में फंस चुका था।
विजिलेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ड्राइवर ने खुलासा किया था कि सेवानिवृत्ति से पहले उसके बकाया ओवरटाइम बिल साफ करने के बदले बलवंत सिंह ने 50,000 रुपये की मांग की थी। ड्राइवर की गुहार पर आरोपी ने रकम घटाकर 40,000 रुपये पर सहमति जताई, लेकिन ड्राइवर ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया। उसने ये भी आरोप लगाया कि लेबर कोर्ट में चल रहे उसके केस की सुनवाई के दौरान ही बलवंत ने किस्तों में 1,54,000 रुपये लिए थे।
शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और बलवंत को रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
ये भी देखे: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कारवाई, PSPCL के एसडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार