UN में भारत का पाक को करारा जवाब, 1971 के ऑपरेशन सर्चलाइट का जिक्र कर दिखाया आईना

by Manu
पर्वतनेनी हरीश

चंडीगढ़, 07 अक्तूबर 2025: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया।

भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश पार्थसारथी ने कश्मीर मुद्दे पर पाक के दावों का करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान वह देश है जिसने 1971 के ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान अपनी ही सेना से 4 लाख महिलाओं का यौन शोषण करवाया था।

पाकिस्तान के आरोपों का भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तान ने कश्मीर में कथित यौन हिंसा का हवाला देकर भारत को घेरने की कोशिश की। हरीश ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “दुर्भाग्य से हमें हर साल हमारे देश के खिलाफ भ्रमित करने वाला भाषण सुनना पड़ता है। खासकर जम्मू-कश्मीर पर जो भारत का अभिन्न अंग है। एक ऐसा देश, जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार को अंजाम देता है, वो दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए झूठी बयानबाजी करता है।”

हरीश ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर भी ललकारा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास ही हिंसा और अत्याचारों से भरा पड़ा है, और वो खुद को शिकार बताकर दूसरों को बदनाम करने की साजिश रचता है।

ये भी देखे: संयुक्त राष्ट्र का पहलगाम हमले पर भारत-पाक से अपील, देखे क्या कहा UN ने?

You may also like