पंजाब पुलिस के ASI का दिल का दौरा पड़ने से मौत, वर्दी पहनते वक्त आया हार्ट अटैक

by Manu
ASI मौत

तरनतारन, 10 जून 2025: तरनतारन पुलिस लाइन में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सुलखन सिंह को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब सुलखन सिंह अपनी ड्यूटी के लिए वर्दी पहन रहे थे। सिटी थाना तरनतारन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ASI सुलखन सिंह, जो आंसू गैस यूनिट में कार्यरत थे और पुलिस लाइन तरनतारन में रहते थे, सुबह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल तरनतारन ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मौत से पुलिस विभाग और उनके परिवार में शोक की लहर है।

ये भी देखे: पटियाला: सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में तैनात ASI की गोली लगने से हुई मौत

You may also like